20 वर्षों से जिगनिया के प्रधान पद की समाल रहे हैं जिम्मेदारी इस बार भी जनता की है पहली पसंद
बरेली के तहसील नवाबगंज के ब्लॉक भटपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जिगनिया भगवंतपुर के रहने वाले वीरेंद्र सिंह गंगवार का परिवार पिछले 20 वर्षों से प्रधानी के पद की जिम्मेदारी संभाल रहा है इसी के साथ वीरेंद्र सिंह गंगवार वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. ग्राम पंचायत से वीरेंद्र सिंह गंगवार के पुत्र धीरेंद्र सिंह गंगवार ग्राम प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. इस बार जनता की बेहद मांग पर वीरेंद्र सिंह गंगवार ने अपनी पत्नी कुसुम लता गंगवार को प्रधान पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है . जैसे ही वीरेंद्र सिंह गंगवार ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा तो गांव के लोगों में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया. पूरा गांव चाहता था कि ग्राम प्रधान पद के लिए वीरेंद्र सिंह गंगवार के परिवार से ही कोई आए. वीरेंद्र सिंह का कहना है की उम्र का तकाजा है इसीलिए इस बार मैं अपने परिवार से किसी को प्रधानी का चुनाव नहीं लड़वाना चाहता था. लेकिन जैसे ही गांव के लोगों को यह पता लगा इस बार प्रधानी के पद पर वीरेंद्र सिंह गंगवार के परिवार से कोई प्रत्याशी नहीं है तो पूरे गांव में मायूसी छा गई. गांव के अधिकांश लोग इकट्ठा होकर वीरेंद्र सिंह गंगवार के पास अपनी यह मांग लेकर पहुंचे कि आपके परिवार से ही कोई प्रधानी का चुनाव लड़े तभी हमें खुशी होगी. फिर जनता की पुरजोर मांग पर वीरेंद्र सिंह गंगवार ने अपनी पत्नी कुसुमलता को प्रधानी पद के लिए उम्मीदवार बनाया. जनता की पहली पसंद होने के नाते ऐसा प्रतीत होता है इस बार भी वीरेंद्र सिंह गंगवार के परिवार से ही उनकी पत्नी भारी मतों से विजय हासिल करेंगी. उनका कहना है की इस बार अगर मेरी पत्नी चुनाव जीत जाती है तो मैं जनता के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लूंगा जिसके लिए समरसेबल बोर करा कर गांव की जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराऊंगा. यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी