सघन चेकिंग अभियान अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, दोषी को भेजा गया जेल-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 23 at 10.53.38 AM

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜जनपद गाजियाबाद में अवैध शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण कर रहे हैं संयुक्त कार्यवाही⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜⬜चलाया गया सघन चेकिंग अभियान अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, दोषी को भेजा गया जेल ⬜⬜⬜⬜⬜⬜ जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में⬜⬜⬜⬜⬜⬜ जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अवैध/तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मे आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 टी एस हयान्की व आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता उनकी टीम ने थाना लिंक रोड पुलिस के साथ रोड चेकिँग में डाबर तिराहे से एक टाटा जेनान पिकप एच आर 69 बी-5332 से हीट प्रीमियम व्हिस्की के 120 पेटी पौवे फार सेल इन अरुणांचल प्रदेश बरामद करते हुए चालक हरविंदर पुत्र रमेश कुमार नि-शास्त्री कालोनी सोनीपत तथा सह चालक रामवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि-प्रगति नगर सोनीपत को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 तथा एम वी ऐक्ट मे अभियोग थाना लिंक रोड मे पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। जनपद में अवैध शराब के धंधे में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment