मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कृष्ण भगवान संकुल संगठन में आजीविका संग्रहण केन्द्र अंतर्गत दाल प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा किया गया एवम संकुल संगठन करवड़ में एक माह से आरसेटी द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण समापन पर समूह की दीदी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा समूह के दीदियों को आजीविका गतिविधि , जोड़ने न्यूनतम 10000 प्रति समूह सदस्य को आय अर्जित करने के बारे में बताया व दीदियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग व पैकेजिंग के महत्व को समझाया और इस दिशा में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया .संकुल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित व्यास , LDM राजेश कुमार , एनआरएलएम जिला परियोजना प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव , पेटलावद NRLM ब्लॉक प्रबंधक अर्पित तिवारी व TRI संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित थे. पेटलावद संकुल स्तरीय संगठनो के पदाधिकारियो की आवभगत की ओर समूह सदस्यों द्वारा जैविक खेती द्वारा उत्पादित ब्रोकली व थाई अमरूद को भेट स्वरूप उपस्थित अतिथि गण को दिए .