प्रयागराज में लगे माघ मेले में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने साफ़ कहा की उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में nrc और caa लागू होने नहीं होने देगी। इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा की caa के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ में लगातार आंदोलन हो रहे हैं ।
उन्होंनेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी योजनाओ पर भी सवाल उठाया और कहा की जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब लगा था की देश को कोई दमदार प्रधानमंत्री मिला है ,लेकिन सारे वादे झूठे निकले। जनता परेशांन है। बीजेपी की सरकार सिर्फ प्रॉपोगंडा छोड़कर एक दूसरे से लड़ाने का काम कर रही है जनता को अपने झांसे से गुमराह कर रही है। जबकि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए देश तरक्की कर रहा था और देश की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत थी।
छत्तीसगढ़ के उद्धोग मंत्री ने कहा कि वे प्रयागराज के कारोबारियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता देने आए हैं। वहाँ आकर कारोबार करें। सरकार हर मदद करेगी। होटल कान्हा श्याम में मंत्री ने शहर के कारोबारियों से मुलाकात भी की। मंगलवार को गंगा स्नान कर वे लौट जाएंगे।