सदर कोतवाली क्षेत्र के घास मंडी स्थित आलीशान होटल की घटना
हाथरस । एक युवक बेहोशी की हालत में खून से लथपथ करीब रात्रि के समय आगरा रोड स्थित घास मंडी के पास एक युवक पड़ा मिला। मिली सूचना पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रेमसिंह पुत्र नन्नूमल निगम (40 वर्ष) निवासी तमन्ना गढ़ी थाना हाथरस गेट,हाल निवासी नाई का नगला सदर कोतवाली हाथरस रहने वाला था। मृतक प्रेमसिंह कोसी छाता के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।
रविवार की देर रात वह अपने रिश्तेदार अभय सिंह के साथ आगरा रोड घास मण्डी पर स्थित आलीसान होटल पर खाना खाने गए थे।अभय सिंह ने बताया कि बराबर बाली टेबिल पर करीब पांच अज्ञात लोग बैठे हुए थे। और वह लोग शोर मचा रहे थे। उनसे हमने शोर मचाने के लिए मना किया तो वह हमें गाली गलौज करने लगे। फिर बुरी तरह मारपीट करने लगे।
मैं जैसे तैसे उनसे छूटकर जान बचाकर भागा, और अपने घर पहुंचा, घर जाकर देखा तो फूफा जी कहने लगे कि प्रेमसिंह घर नहीं आया है। तभी जिला अस्पताल से पुलिस का फोन आया कि प्रेमसिंह की मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। सोमवार की सुबह बसपा नेता लोग भी सदर कोतवाली पहुंचे, जहां घटना की जानकारी ली।। सीओ रामशब्द यादव ने बताया कि प्रेमसिंह जो नाई का नगला का रहने वाला है।वह खाना खाने के लिए आलीशान होटल गया था।वहां कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो वह बेहोशी की हालत में मिला था।पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अज्ञात में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। घटना में अगर कोई दोषी मिलता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे अपने गांव तमन्नागढ़ी ले पहुंचे जहां शव का अंतिम संस्कार हुआ।