लखीमपुर खीरी-तमंचे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 50

पुलिस अधीक्षक महोदया लखीमपुर खीरी के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरनाथ राय मयहमराह कांस्टेबल के द्वारा अभियुक्त यासीन खाँ पुत्र मंगली निवासी पहाड़पुर थाना पुवाया शाहजहांपुर
को मुकदमा अपराध संख्या 639/19  धारा 147/148/149/302/ 307/120B/34भा द वि अधिनियम के तहत तथा उपर्युक्त मुकदमे के वांछित अभियुक्त जलीस खाँ पुत्र नजीमुल्ला को एक अदद तमंचा 32 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार कर अपराध संख्या 653/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा जा रहा है ।

Share This Article
Leave a Comment