12 दिन से न्याय की आस में बैठे राघवेंद्र वंशकार के परिजनो के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुए अशोक दांगी ने कहा राघवेंद्र वंशकार को और उनके परिजनों को न्याय के लिए धरना, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन,राज्यपाल को ज्ञापन , आंदोलन भी करेगी वंशकार परिवार के न्याय के लिए अंतिम छोर की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी।।
धरने का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप गुर्जर द्वारा किया गया।