सुपौल-वामदल, जाप,कोंग्रेस और मुश्लिम संगठन द्वारा बाजार बंद-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम के साथ सलाउद्दीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 85

वामदल, जाप,कोंग्रेस और मुश्लिम संगठन द्वारा आज बाजार बंद और सड़क जाम कर जिले भर में प्रदर्सन किया जा रहा है।इस दौरान बड़ी संख्यां में लोग सड़क पर उतर कर पीएम और गृह मंत्री के विरोध में नारेवाजी कर सरकार से एनआरसी और कैब वापस लेने की मांग कर रहे हैं ,खास बात ये है कि प्रदर्शन में महिलाएं आए बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए हैं जो हाथ मे तख्ती और बैनर लिए प्रदर्सन कर रहे हैं ।सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर प्रदर्सनकारी नारेवाजी करते हुए लोहिया चौक पर एकत्र हुए जहां घण्टो प्रदर्सन किया गया ,वहीं प्रदर्सन के कारण सड़क पर जाम की स्थिति हो गई है और बाहनों का आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है ।

 

Share This Article
Leave a Comment