हरियाणा सीमा से लगती चेक पोस्टो का कलेक्टर व एसपी ने किया औचक निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
04 surajgarh
सूरजगढ़। जिला कलेक्टर उमरदीन खान व जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को जिले की हरियाणा बॉडर से लगती हुई सीमाओं पर कोविड 19 के संबंध में बने चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने पीपली, पिलोद, ढाणी संपत सिंह व पचेरी गांव में बनाये गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे के करीब पिलोद चेक पोस्ट पर पहुंचे कलेक्टर ने वहां नियुक्त कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए हरियाणा की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग कर सवारियों की कोरोना रिपोर्ट चेक करने, मास्क लगाने, कोरोना की गाइड लाइन की पालना करवाने, होम क्वारेंटाइन करने सहित अन्य व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता के साथ साथ सख्ती भी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे अलर्ट रहकर अपने काम को अंजाम दे। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए हरियाणा सीमा पर 6 चेक पोस्टों का गठन किया गया है। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर रहने वाले कर्मचारियों के छाया, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Share This Article
Leave a Comment