गुलाबीर मंदिर में मनाया गया छत्रपति शिवाजी का जन्म उत्सव. आपको बता दे हर साल की तरह इस साल भी छत्रपति शिवाजी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जो की यह कार्यक्रम हर साल लखनऊ में मनया जाता था. पर इस साल यह जन्म उत्सव जिला बहराइच में मनाया गया. दिनाक 19 फ़रवरी 2022 को गुल्लाबीर मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. चुनाव और कोविड 19 को देखते हुए यह कार्यक्रम लखनऊ में न होकर बहराइच के गुल्लाबीर मंदिर मनाया गया. उसका कारण लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो सके. इसलिये ये कार्यक्रम हर जिले में बड़े ही धूमधाम से मनया गया. और राम नाइक ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनवरन किया था. उनकी बदौलत हम सब मराठी समाज के लोग छत्रपति शिवाजी का जन्म उत्सव मनाते हैं.
जिस में शामिल जिला अध्यक्ष मंथन पाटिल, जिला उपाध्याक्ष संजय शालूके, प्रदेश मंत्री शशिकांत मुलिक, और साथ ही महामंत्री राजेंद्र चौहान मौजूद रहे.
गुलाबीर मंदिर में मनाया गया छत्रपति शिवाजी का जन्म उत्सव-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक
Leave a Comment Leave a Comment