कोशी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने आज सदर थाने का निरीक्षण किया इस दौरान थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जिले में क्राइम को कंट्रोल करना है। इसी के मद्देनजर समीक्षा की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि खास कर लूट की घटनाओं पर विराम कैसे लगे इसको लेकर विशेष पहल की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अधिकांश लूट की घटनाओं का उदभेदन कर लिया गया है जो अच्छी बात है। लेकिन यह भी जरूरी है कि लूट की घटना नहीं घटे इसके लिए तमाम उन कांडों का उदभेदन सहित संबंधित पर कार्रवाई जरूरी है। ताकि थाने में कांड लंबित न रहे |