एटा के अलीगंज के मुहल्ला छेदालाल गौड में हुआ मात रानी का जगराता. बही प्रदीप सक्सेना होटल बालों नें माता रानी के मन्दिर का निर्माण करा कर, भगवती का जागरण करा कर ,कहा है कि हमारी ऊपर मां का कर्ज था बो आज हमने चुकाने की कोशिश की है बही प्रदीप सक्सेना के पुत्र लालू सक्सेना
ढावा वाले कहा है माता की ज्योति जलाकर कहा है, आज माता रानी की कृपा से माता रानी का मन्दिर का निर्माण, और उनका जगराता करा कर, अपने आप को बहुत ही सुखमय जीवन का पल महसूस कर रहे है. बही जगराते में भगवान शंकर और मां काली की अदुभुत झांकी ने भक्तों को मन ममोह.लिया माता के दरबार में हाजरी लगाकर भक्त लोग झूमते नजर आये. बहीं लालू सक्सेना ढावा वालों माता के चरणों में स पत्नी अपनी हाजरी लगाई बहीं पूर्व सभासद सुनीता सक्सेना ने अपने पति प्रदीप सक्सेना के साथ नगुरिया पर जमकर डांस कर मां के चरणों में हाजरी लगाई. बहीं सौरव कठेरिया सभासद ने भी अपनी पत्नी के साथ डांस कर, माता के चरणो मे हाजरी बही भक्तों से भरा पान्डाल माता के जय कारों से गूजता रहा.
माता के जय कारो से गूंजा पान्डाल जमकर झूमें भक्त-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

Leave a Comment
Leave a Comment