हीरों की नगरी पन्ना में चमकी एक मजदूर की किस्मत , बेशकीमती उज्जवल किश्म का 11.88कैरेट का हीरा, मिला। हीरे की अनुमानित कीमत 60 से 70 लाख हीरा पारखी ने आँकि है। यह हीरा पन्ना की, कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में मिला, मजदूर ने हीरा कार्यालय में पहुँचकर जमा कराया है ।