चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 24 at 5.48.06 PM

 

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में “चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह” के समापन समारोह का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में एवं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडे एवं एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि की उपस्थिति में नया बस स्टैंड बेड़ी पुलिया कर्वी में किया गया । चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर्स टीम द्वारा वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र का परीक्षण किया गया एवं स्वास्थय संबंधी आवश्यक सुझाव दिए गए । समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वाहन चालकों को बताया गया कि सभी लोग अपने अपने वाहनों का फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवा ले तथा सभी प्रकार के कागजात अवश्य रखें एवं सुरक्षित रूप से वाहनों को धीमी गति से चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन अवश्य करें । एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमनि द्वारा बताया गया कि सभी चालक सड़क पर लगे व बने यातायात संकेतों का अवश्य अनुपालन करें एवं यातायात संकेतों के रूप में जानकारी दी गई । क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडे द्वारा बताया गया कि धीमी गति से एवं सतर्कता पूर्वक वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/हेडफोन का प्रयोग न करें, ओवरलोड सवारी न बैठाए, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करें, यातायात नियमों का पालन का अवश्य करें। यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं पालन करने की अपील की गई। यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवायी गयी।
समापन समारोह में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, पीटीओ वीरेंद्र राजभर, पीटीओ संतोष त्रिपाठी, परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं वाहन चालक उपस्थित रहे ।

 

Share This Article
Leave a Comment