थाना समाधान दिवस के अन्तर्गत सुनी गई फरियादियों की शिकायत-आंचलिक ख़बरें-बबलू प्रजापति

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 26 at 4.36.25 PM

 

 

हरदोई पिहानी कोतवाली मे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एसडीएम शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव व सीओ शिल्पा कुमारी ने थाना समाधान में शिरकत की। पिहानी के अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह व उपनिरीक्षक मोहम्मद अजीज भी मौजूद रहे।इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे। अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

शिकायतों के निस्तारण में न बरतें कोताही–सीओ शिल्पा कुमारी

सीओ शिल्पा कुमारी ने कोतवाली पिहानी में शनिवार को थाना समाधान दिवस मे फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं। इनमें कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, जबकि अन्य मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम को मौके पर जाकर तीन दिन में निस्तारण का निर्देश दिया गया।कहा कि भूमि संबंधित सभी मामलों का पुलिस व राजस्व टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराए, जिससे दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद न रह जाए। शिकायतों का निस्तारण कराने में कोई कोताही न बरती जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल रमेश सिंह, राजेश कुमार, राज कपूर, ओमवीर कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment