महिलाओं के लिए प्रथम टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read

कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा महिलाओं के लिए प्रथम टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
आनंद उत्सव ट्राफी-2022 अंतर्गत होगा आयोजन, विजेता एवं उप-विजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ ट्राफियां प्रदान की जाएगी, बेस्ट परफारमेंस के आधार पर मोमेंटों एवं मेडल भी दिए जाएंगे.
झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ (सीएसजे) द्वारा शहर में प्रथम महिला टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का दो दिवसीय आयोजन 26 एवं 27 नवंबर को किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य मातृ शक्तियों को स्वास्थ्य एवं, फिटनेस की दृष्टि से मजबूत बनाने के साथ उनका खेल के प्रति रूझान बढ़ाना है। शनिवार सुबह 8.30 इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, आयोजन की शुरुआत की। क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

जिले के विभिन्न विभागों से जुड़ी महिलाएं भाग लेने के साथ, खेल के प्रति रूचि रखने वाली अन्य महिलाएं एवं बालिकाएं भी भाग ले रही है। प्रतियोगिता हेतु 2 ग्रुप बनाए गए है। प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमें है। जिसमें ए ग्रुप में गुड मार्निंग क्लब इलेवन, जनजातिय कार्य विभाग विकासखंड मेघनगर इलेवर, स्वास्थ्य विभाग झाबुआ इलवेन, जनजातिय कार्य विभाग जिला झाबुआ इलेवन एवं जनजातिय कार्य विभाग विकासखंड झाबुआ इलेवन शामिल है। इसी प्रकार ग्रुप बी में शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ इलेवन, जनजातिय कार्य विभाग विकासखंड थांदला इलेवन, जनजातिय कार्य विभाग विकासखंड रामा इलेवन एवं, जनजातिय कार्य विभाग विकासखंड रानापुर इलवेन सम्मिलित है।

आनंद उत्सव महिला ट्राफी-2022 का प्रथम 5000 रू. पटवारी इलेवन झाबुआ के सहयोग से एवं, द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपये . युवा व्यवसायी गोपी बुंदेला की ओर से रखा गया है। इसी प्रकार विजेता ट्राफी स्वर्गीय श्रीमती मोहन कुंवर शक्तावतजी की स्मृति में सौम्यसिंह, सृष्टि सिंह शक्तावत परिवार की ओर से तथा उप-विजेता ट्राफी स्व. सखारामजी भाबर की स्मृति में सरदारसिंह भाबर रहेंगे। इसके अलावा सभी मोमेंटो स्व. प्रकाश सिंह सोलंकी की स्मृति में राजेन्द्रं सिंह सोलंकी झाबुआ एवं सभी मेडल स्वर्गीय श्रीमती रामकुंवर तंवर की स्मृति में रविन्द्रसिंह तंवर के सौजन्य से प्रदान किए जाएंगे ।

Share This Article
Leave a comment