बहराइच मेधावी छात्र सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ खत्री सभा-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 26 at 8.44.49 AM

 

बहराइच खत्री सभा द्वारा समाज के मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम नानपारा रोड स्थित ब्लिस रिसोर्ट में सम्पन हुआ खत्री सभा जिलाध्यक्ष सुमित कुमार खन्ना की अध्यक्षता व रजत गोस्वामी आलोक कोहली के संयोजन में किया गया।कार्यक्रम का संचालन अमित टण्डन व श्रीमती मनीषा खन्ना द्वारा किया गया मंच पर आसीन जिलाध्यक्ष सुमित खन्ना, महामंत्री जगत मलिक, दीपांशु मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष संजय महेन्द्र, के साथ वरिष्ठजनों में वेद अरोड़ा,कुलभूषण अरोड़ा, श्याम किशोर खन्ना,सुशील भल्ला,डॉ अतुल टण्डन,पंकज छाबड़ा,अमित पूरी,संजय टण्डन,प्रवीण मेहरोत्रा,इस मौके पर खत्री समाज के वरिष्ठजनों ने सर्व प्रथम भगवान श्री राम चंद्र श्री गुरुनानक देव जी व खत्री समाज के पुरुषोत्तम दास टण्डन जी को माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात कि समाज के वरिष्ठ जनों को पुष्पगुच्छ व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया,विदुष टण्डन,अथर्व खन्ना,शगुन खेर,कृतिका खन्ना,कार्तिक नैय्यर,रुषांकWhatsApp Image 2022 09 26 at 8.44.46 AM गोस्वामी,सुरभि टण्डन,आयुषी टण्डन,अंशी सेठ,तेजस खन्ना,मेहुल पुरी,ऐश्वर्या मलहोत्रा,रक्षिता पुरी,शिविका मेहता,रिद्धिमा अरोड़ा,दिव्यांश मेहरोत्रा, तनिष्ठा पुरी,सावनी मेहरोत्रा,वरिष्ठजनों द्वारा खत्री समाज के मेधावियों छात्रों को सम्मानित किया गया,अध्यक्ष सुमित खन्ना द्वारा खत्री सभा महिला विंग के गठन का आह्वान किया जिसमे संयोजिकाओ के नाम की घोषणा की गई डॉ मनीषा खन्ना,मीनाक्षी पूरी,सीमा टण्डन,संगीता खन्ना,अर्चना बुग्गा,इस अवसर पर ज्ञान कपूर ने अपनी मधुर गानों से हम सभी का मनोरंजन किया पूरे कारकर्म को मीडिया प्रभारी रितेश मलिक द्वारा फोटो और वीडियो कवरेज किया गयाWhatsApp Image 2022 09 26 at 8.44.47 AM 1
लव मल्होत्रा ने कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगो का धन्यवाद कर समाज द्वारा किया गया व महामंत्री दीपांशु मेहरोत्रा द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठजनों-संरक्षकों, पदाधिकारियों,व बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति व सहयोग हेतु आप सभी का खत्री सभा की ओर से आभार व्यक्त किया.

Share This Article
Leave a Comment