नवदुर्गा के पहले दिन माता के मन्दिर में उमड़ी भक्तों की भीड़-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 6

एटा के अलीगंज के मशहूर माता महाकाली के मन्दिर में, माता के भक्त अपनी अपनी हाजरी लगाने पहुच रहे हैं. बही माता बहनें भी मां दुर्गा की पूजा करने को माता के दरवाजे पर बड़ी ही आस्था से, शीश माता के चरणों में रखकर, माता रानी को मनाकर मन्नत मांग रही है. बही मंदिर के सेवा कार बड़ी ही भाव से देख रेख में लगे हैं. मान्निता है माता रानी को जो मन से मनाया है, माता रानी उन भक्तों के सव दुख हरके उनके सभी बिगड़े काम बनाती है. वहीं मन्दिर के महेन्द्र बीरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता ऊन बाले. जय प्रकाश गुप्ता, बबलू सक्सेना के अलावा काफी तादाद में भक्तों की बारी भीड़ दिखी.

Share This Article
Leave a comment