महगाई की मार नही झेल पा रहे ठेकेदार
उमरियाः उमरिया में कंट्रक्शन वर्क से जूडे ठेकेदारों ने
कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सरकारी दर बढ़ाए जाने के साथ-साथ चालू कार्य में खर्च की गई राशि वापस दिलाए जाने के मांग की है
वहीं डीजल पेट्रोल के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के सामने में बेतहाशा मूल्य प्रति का असर अब कंट्रक्शन वर्क में सीधा देखा जा रहा है
निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री के दाम बढ़ती महंगाई की वजह से दोगुने हो चुके हैं
सरकारी दर आज भी सालों पुरानी है
लिहाजा सरकारी निर्माण से जुड़े लघु एवं मध्य क्रम के ठेकेदार को जबरदस्त घाटा हो रहा है निर्माण कार्य में लगने वाले सीमेंट से लेकर लोहा एलमुनियम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रेत गिट्टी के भाव 2 गुना बढ़ चुके हैं जिस से आहत
उमरिया जिले के सरकारी निर्माण से जुड़े ठेकेदारों ने मंगलवार को
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ठेकेदारों के द्वारा सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है निर्माण कार्य की दर बढ़ाए जाएं साथ ही वर्तमान समय में चल रहे निर्माण कार्य की दर बढ़ाई वर्तमान समय में चल रहे निर्माण कार्यों में महंगाई के कारण ठेकेदार की जो राशि अतिरिक्त लागी हुई है उसे वापस कराया जाए