झाबुआ, झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में आये दिन चोरी की वारदातें बढ़ने से लगातार पुलिस प्रशासन को कहने के बाद पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा गांव में आकर ग्रामीणों से गांव में हो रही वारदातों के बारे में चर्चा की जिसमे गांव की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कैमरे लगाने का आश्वासन दिया।रात्रि में पेटोलिग पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा। झाबुआ थाना प्रभारी ने ग्रामीण जन से चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ पर सुरक्षा समिति का गठन करने का कहा गया। साथ ही गांव को नशा मुक्त करने के लिए गांव वासियो के साथ युवाओं को प्रेरित किया।गांव के निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक अगम जैन के साथ झाबुआ थाना प्रभारी बीएस मीणा,बिट प्रभारी जगदीश नायक अपनी टीम के साथ पहुँचे।