झाबुआ, 12 अगस्त 2022। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,झाबुआ द्वारा स्वरोजगार उद्यमियों के घर-घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 स्वरोजगारीयों को तिरंगों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजन से पूर्व सभी उद्यमियों को महाप्रबंधक महोद्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का महत्व देशवासीयों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति हमारे कर्तव्यों के बारे में अवगत कराते हुवे सभी उद्यमियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ के महाप्रबंधक विरेन्द्रसिंह इस्क्या, एवं समस्त कर्मचारियों व उद्यमियों की उपस्थिति में किया गया।