शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एनएसएस, एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 21 at 4.43.20 PM

 

झाबुआ, 21 जून, 2022। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एनएसएस, एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ जी सी सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिस तरह वर्ष का सबसे लंबा दिन 21 जून है इसका अपना महत्व है उसी तरह योग शरीर के लिए महत्व रखता है अतः अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करें। प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह द्वारा सभी का उत्साह वर्धन किया और प्रसन्न चित्त होकर योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सभी ने सुना । तत् पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से योग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, समस्त कर्मचारी, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट, विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी प्रीति एवं एनएसएस अधिकारी डॉ संगीता मसानी भाबोर एवं प्रो मुकाम सिंह चौहान द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता और उत्साह पूर्वक सामूहिक योगासन करने पर सभी का आभार माना ।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment