सतना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर मामले में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा माध्यमिक विद्यालय मैहर में पदस्थ प्राचार्य वीरेन्द्र उनकी दो वेतनवृद्धियां रोकी गई थीं, मगर प्राचार्य कुमार पांडेय को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय वीरेन्द्र कुमार पांडेय स्वयं संकुल प्राचार्य होते हुए अभय वर्मा द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन उन्होंने 1 जुलाई 2022 को मिलने वाला इंक्रीमेंट अवधि में वीरेन्द्र कुमार पांडेय का मुख्यालय का बिल बनाकर आहरण-संवितरण अधिकारी कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा नियत बीईओ मैहर को भेजा और इंक्रीमेंट का लाभ लिया, किया गया है। बताया गया कि प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार जबकि जिला शिक्षा कार्यालय से इंक्रीमेंट स्लिप पांडेय द्वारा पाक्सो एक्ट की शिकायत दबाने के (पीआईसी) जारी नहीं हुई थी।