उमरियापान सहकारी समिति द्वारा 164 किसानों से उपार्जित नॉन एफ.ए.क्यू. मूंग का हुआ पौने दो करोड़ का भुगतान-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 23 at 8.17.10 PM

 

किसानों को भुगतान दिलाने कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयास हुए फलीभूत

जिला कटनी – जिले में रबी‌ विपणन वर्ष 2022-23 में पी.एस.एस. स्कीम के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरियापान द्वारा 164 कृषकों से उपार्जित 2 हजार 346 क्विंटल अमानक स्तर की मूंग का 1 करोड़ 72 लाख 63 हजार 364 रुपये के भुगतान हेतु राशि प्राप्त हो गई है।

इसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने किसानों के हित में शासन को पत्र लिखकर अमानक स्तर की उपार्जित मूंग का अपग्रेडेशन प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था। साथ ही श्री प्रसाद निरंतर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर जिले के किसानों के मूंग के भुगतान हेतु राशि प्रदान करने का भी आग्रह करते रहे। कलेक्टर द्वारा लगातार इस दिशा में प्रयासों के परिणाम स्वरूप अमानक मूंग उपार्जन के भुगतान हेतु शेष रहे 164 कृषकों को 1 करोड़ 72 लाख 63 हजार 364 रुपये का भुगतान कटनी मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा जारी कर दिया गया है।WhatsApp Image 2023 01 23 at 8.17.09 PM

कृषकों के भुगतान हेतु यह राशि उपार्जन समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमरियापान को कृषकों के बैंक खातों में भुगतान हेतु जारी भी की जा चुकी है।

जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि उमरियापान समिति द्वारा 2346.24 क्विंटल नॉन एफ.ए.क्यू. ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन कर एकता वेयरहाउस स्लीमनाबाद में भंडारण कराया गया था। नॉन एफ.ए.क्यू. होने की वजह से किसानों को इसका भुगतान नहीं हो सका था। जिससे किसान परेशान हो रहे थे। लेकिन इस मामले की जानकारी कलेक्टर श्री प्रसाद के संज्ञान में आते ही उन्होंने 23 नवंबर को राज्य शासन के पास किसानों को भुगतान करने का प्रस्ताव भेजा।
इस प्रकार कलेक्टर श्री प्रसाद की किसान हितैषी सोच की वजह से किसानों के मूंग का लंबित भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो सका। इसके लिए किसानों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि, वे अमानक की श्रेणी में शामिल हो चुकी मूंग के भुगतान की आस छोड़ चुके थे। लेकिन कलेक्टर श्री प्रसाद की सहृदयता और मदद की भावना की वजह से किसानों को भुगतान मिलने की राह खुल सकी।

Share This Article
Leave a Comment