घर वालो ने लगाई बंदिशें तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी अपनी जान-आंचलिक ख़बरें- एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 04 at 7.13.40 PM

 

यूपी के बरेली के भुता क्षेत्र के एक गांव में जब घर वालो ने प्रेमी युगल पर लगाई बंदिशें तो प्रेमी प्रेमिका ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाली युवती का अपने पड़ोसी युवक से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शुक्रवार की शाम को जहर खा लिया। जैसे ही जहर खाने की सूचना दोनों के परिवार वालों को मिली वह तुरंत अपनी अपनी गाड़ी से दोनों को बरेली अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के घर वाले लड़की के शव को लेकर रात को ही घर पर वापस आ गए। सुबह होते ही पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, ने बताया की दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था । प्रथम दृष्टाता जांच में यही बात प्रकाश में आई है। लगभग 2 साल से दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते शादी करने तथा एक साथ रहने मरने का मन बना लिया था।

दोनों के परिवार जनों ने जाति अलग-अलग होने के कारण शादी तथा एक दूसरे पर मिलने पर प्रतिबंध भी लगा दिया था। तभी शुक्रवार की शाम को दोनों ने जहर खा लिया। दोनों की मौत हो गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। लड़की अपने पिता की अकेली लाडली बेटी थी। उसके तीन भाई हैं। जबकि युवक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। दोनों के घर परिवार में भारी कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment