सांसद RK Singh Patel ने कहा चैपाल के माध्यम से किया जा रहा है समस्याओं का निस्तारण

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
RK Singh Patel पटेल ने कहा यह ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ
RK Singh Patel पटेल ने कहा यह ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ

सांसद RK Singh Patel पटेल ने कहा कि ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ है। ग्राम चैपाल से काफी समस्याओं का भी समाधान किया गया

चित्रकूट। सांसद RK Singh Patel, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की उपस्थिति में शनिवार को ग्राम चैपाल के अंतर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित गोष्ठी, मेला का आयोजन कलेक्टरेट सभागार में किया गया।

RK Singh Patel पटेल ने कहा यह ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ
RK Singh Patel पटेल ने कहा यह ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ

सांसद RK Singh Patel ने कहा कि ग्राम चैपाल की प्रथम वर्षगांठ है। ग्राम चैपाल से काफी समस्याओं का भी समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में विकास खंडवार कुल संपन्न चैपाल की संख्या 378 व चैपाल के दौरान पाई गई शिकायतों की संख्या 2166 एवं निस्तारण की गई समस्याओं का संख्या 2013 है।

RK Singh Patel ने जिलाधिकारी से कहा कि आवास व अन्य योजनाओं से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन की फीडिंग भी सम्बन्धित विभाग से करवाए। RK Singh Patel ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि महिला, नौजवान, गरीब, किसान यह चार जातियां हैं, यह सभी मिलकर कार्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र भी दिया गया।

इसके बाद जनपद स्तरीय अक्षय ऊर्जा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन सांसद RK Singh Patel ने कलेक्टरेट परिसर में फीता काटकर किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने सोलर रूफ टॉप योजना व स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला, उन्नत प्रेरणा लघु उद्योग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

इसमें परियोजना अधिकारी यूपी नेडा द्वारा सौर ऊर्जा एवं जैव ऊर्जा नीति के अन्तर्गत संचालित क्रमशः आनग्रिड सोलर पॉवर प्लांट, प्रधानमंत्री कुसुम सी-1 के अन्तर्गत संचालित निजी ऑन ग्रिड पम्प का सोलराइजेशन ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट, जैव ऊर्जा नीति के अन्तर्गत सीबीजी, बायोकोल, बायोडीजल बायोएथनाल के बारे में विस्तार से बताया गया।

मेसर्स जेन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आदित्य पाडेय ने पीपीटी के माध्यम से ऑन ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जिले में लगाये गये प्लांट के सजीव प्रदर्शन किया। साथ ही जनपद में तहसील मऊ के अन्तर्गत अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर पार्क 800 मेगावाट जो कि 15 ग्रामों में लीज पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है,

उसमें विशेष सहयोग करने वाले 13 प्रबुद्ध नागरिकों को प्रशसां पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें नवल किशोर मिश्र (पूर्व ब्लाक प्रमुख), रामजी शुक्ला, उमेश पाण्डेय, राकेश द्विवेदी, सुनील शुक्ला प्रधान मनका, राजेश श्रीवास्तव प्रधान डोढियामाफी, साकेत बिहारी शुक्ला पूर्व प्रधान गाहुर, प्रभात पाण्डेय प्रधान कोटवा माफी, शैलेश शुक्ला प्रधान बरगढ़, भीम पाण्डेय प्रधान गुइयाकला, सुधाकर पाठक, अनिल शुक्ला, मनीष वर्मा प्रधान प्रतिनिधि कटैयाडाडी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो 800 मेगावाट टूस्को द्वारा लगाया जा रहा है, यह जल्द ही लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी भूमि भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम चैपाल में पेंशन आवास व अन्य समस्याओं का निस्तारण ग्राम चैपाल व विकसित भारत यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 

आंचलिक खबरे,अश्विनी श्रीवास्तव

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – District Magistrate ने ली पोषण समिति की बैठक

Share This Article
Leave a comment