हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वन में आ रही समस्याओ का विभागीय अधिकारी त्वारित निराकरण करे :-कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 02 at 7.10.18 PM 1

 

प्रति दिन कितने बिगड़े हैन्ड पम्पो का सुधार किया जा रहा उसकी जानकारी से अवगत करायेः-राजीव रंजन मीना

 

सिंगरौली /2 मई 2022/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में समायवधि एवं जन सुनवाई पत्रो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाईन के लंबित प्रकरणो के निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो का निराकरण किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि हितग्राहियो मूलक योजनाओ के क्रियान्वन में आ रही समस्याओ को संबंधित विभाग अधिकारी त्वारित निराकरण कर पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ दिया जाना सुनश्चित करे।
कलेक्टर ने पेय जल उपलंब्धता की समीक्षा करते हुये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि गर्मी के मौसम जिले के प्रत्येक नागरिको सुद्ध पेय जल उपलंब्ध कराना हमसब के प्राथमिकता के विदु शामिल है इस कार्य में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कार्यपालन यंत्री को इस आशय के निर्देश दिये कि प्रति दिन बिगड़े हुये कितने हैन्डपंम्पो का सुधार कराया जा रहा उसकी जानकारी से मुझे अवगत कराये। साथ जहा पर नवीन हैन्ड पंम्प हेतु खनन कराया जा हा उसकी जानकारी से अवगत कराया जाये। उन्होने निर्देश दिय कि कंट्रोल रूम पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतो मे से प्रति दिवस कितने शिकायतो का निराकरण किया जा रहा इसकी जानकारी से भी मुझे अवगत कराया जाये। उन्हाने निर्देश दिया कि जहा पर आवश्यक वहा पर पेयजल का परिवहन कर आम नागरिको को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में सुचारू रूप से पेयजल उपलंब्ध कराये।उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र के खराब पड़े हैन्डपंम्पो का तत्काल सुधार कराये। कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन सहित जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की समीक्षा विभागवार करने के पश्चात निर्देश दिये कि 50 दिवस, 100 दिवस,300 दिवस तथा 500 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे यदि समय सीमा के अंदर शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण नही किया गया तो संबंधित विभागीय अधिकारियो के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। उन्होने नामातरण, वटनवारा, सीमांकन के लंबित प्रकरणो की तहसीलवार समीक्षा करने के उपरांत संबंधित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि छः माह के लंबित प्रकरणो का निराकरण अभियान चलाकर किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि संबंधित योजनाओ के कार्य में प्रगति लाई जाये ताकि निर्धारित समय पर योजना के लाभ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराना जा सके। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानो बनाये जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुये उपस्थित राजस्व अधिकारियो सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानो का शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित कराये। उन्होने वनाधिकार के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करते हुये संबंधित उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणो का निराकरण कर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के लिए प्रकरणो को भेजने की कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने अमृत सरोवार, तालाबो के साफ सफाई गहरीकरण श्रमदान के मध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किसानों से से किये जा रहे गेंहू के उपार्जन के कार्य की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि उपार्जित गेंहू की सुरक्षा के प्रबंध करे। उन्होने कहा है कि सभी समिति प्रबंधक खरीदी केन्द्र में गेंहू को व्यवस्थित रूप से भण्डारित करें। गेंहू की बोरियां एक-दूसरे के ऊपर जमाकर रखें। असमय वर्षा होने पर गेंहू के बचाव के लिए पर्याप्त आकार का तिरपाल अवश्य रखें। उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं जिससे खरीदे गए गेंहू को असमय वर्षा तथा अन्य कारणों से कोई हानि न हो। उन्होने सभी एसडीएम तथा उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करके समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कलेक्टर एवं कमिश्नर कफ्रेंस के लिए निर्धारित किये गये एजेंडा विंदुओ के तहत किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शासकीय भूमियो को अतिक्रमण से मुक्त कराये राशन की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध अभियान चलकार कार्यवाही करे महिला अपराधो मे लिप्त अपराधि के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे साथ ही अवैध शराब का बिक्रय करने वालो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करे। उन्होने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश देते कहा कि अभी तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है। उन्होने सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो सहित नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित कराये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु राशि जारी कर दी गई है निर्धारित समय सीमा मे उनके आवास निर्माण के कार्य पूर्ण कराया जाये।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, नीलेष शर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार,खनिज अधिकारी ए.के राय,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, एलडीएम अमर सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पीआईयू, नगर निगम सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment