Bhitarwar News: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के ध्यान में रखते हुए Bhitarwar अनुभाग में पुलिस द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न करवाने की रणनीति एवं कार्य योजना बनाने शुरू कर दी है। चुनाव के परिपेक्ष में गुरुवार को Bhitarwar एसडीओपी जितेंद्र नगाइच द्वारा अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी एवं चुनाव से संबंधित अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि सभी को संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने एवं ऐसे बूथों की सूची तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जो जाति बहुल और आपराधिक क्षेत्र में बनाए गए हैं। दूरस्थ एवं ऐसे स्थान पर जहां मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है की शैडो मैपिंग कर वहां पर वॉयरलैस कम्युनिकेशन स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत शस्त्र धारकों के सत्यापन के साथ अन्य जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
संदिग्ध स्थानों व गतिविधि के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र पुलिस गस्त व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश के साथ ही चेक पोस्टों पर नियमित सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। आसामाजिक तत्वों की निगरानी तथा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही मानचित्र एवं बारंटीयों के शत प्रतिशत गिरफ्तार हेतु विशेष अभियान प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ चलने के निर्देश दिए।
Bhitarwar में चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइंस का भली भांति पालन होना चाहिए
चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइंस का भली भांति अनुपालन करने और लोगों को कराने के अलावा सोशल मीडिया तंत्र को सचेत रहकर अवांछनीय गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग के दौरान सभी उपस्थित चुनाव कराने वाले पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देशन किया गया है कि आम चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में ही कार्य करें किसी भी प्रकार का कोई दिशाहीन कार्य न करें जो की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हो।
साथ ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत भी सतत कार्यवाही जारी रखें जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी, बेलगडा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार, चीनौर थाना प्रभारी राजीव विरथरे, करहिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह प्रजापति, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक शिव अवतार सिंह गुर्जर, महेश तिवारी, नारायण सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre