दतिया– हैंडपंप चलाकर पुलिस ने जमीन से निकाली सैकड़ों लीटर देसी कच्ची शराब तड़के सुबह सिविल लाइन पुलिस ने प्रकाश नगर कंजर डेरा पर मारी दबिश | पुलिस को मौके से भारी मात्रा में लहान 200 लीटर से अधिक शराब व शराब बनाने की सामग्री मिली |पुलिस द्वारा मौके पर लहान को नष्ट कर दिया वहीं जमीन के अंदर रखें ड्रमों को पुलिस ने हेडपंप चला कर बाहर निकाला |चुनाव में शराब को खपाने के लिए शराब माफिया बड़े स्तर से शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे| जप्त शराब व लहान की कीमत लाखों रुपए बताई गई| उक्त कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ,एसआई विलियम सारस, आरक्षक भूपेंद्र राणा व चालक विवेक शर्मा की अहम भूमिका रही|