आजादी का पर्व Independence Day विवो अकादमी परिसर में उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण संस्था संरक्षक श्री मुर्तजा अली खान (रिटायर्ड पुलिस अधिकारी), श्री रूपचंद जी नांदेचा के कर कमलों से किया गया। आदरणीय संरक्षक महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में संस्था की उन्नति प्रगति की कामना के साथ सर्वधर्म सद्भावना की भावना को जागृत किया।
संस्था के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई और संस्था संचालक मोहम्मद जहीन खान सर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई ।
अंत में आभार प्रदर्शन व मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार संस्था प्रमुख सचिन नांदेचा के द्वारा ज्ञापित किया गया।
Visit our social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre