तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के द्वारा उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार के स्थानांतरण के पश्चात विदाई समारोह एवं विजय शंकर को हसनपुर का उप जिलाधिकारी बनाए जाने पर स्वागत किया गया।
बार एसोसिएशन के द्वारा विदाई देते हुए उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार को स्मृति चिन्ह के रूप में राम दरबार का चित्र भेंट किया गया।
इस मौके पर बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा उपजिलाधिकारी के दायित्वों को सुधीर कुमार जी ने काफी सूझबूझ और बार बेंच के संबंधों को सामंजस्य के साथ बखूबी निर्वाह किया है बार श्री कुमार के व्यवहार एवं सादगी को सदैव याद रखेंगी।
चौधरी गजेंद्र सिंह ने कहा सुधीर कुमार एक दीपक की तरह है, वह जहां जाएंगे वहीं रोशनी बिखेरेंगे।
मुजाहिद चौधरी ने विदाई समारोह में काव्य के रूप में अपनी पंक्तियां इस व्यक्त की “जीवन एक स्टेशन है और सबको आना जाना है,
आज यहां हैं कल को कोई और ठिकाना है।”
स्वागत समारोह में नवागंतुक उपजिलाधिकारी विजय शंकर ने कहा बार- बेंच के संबंधों को सदैव मधुर रखा जाएगा, जनता को शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिया जाएगा तथा समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबोध कुमार ने की तथा संचालन बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार महेंद्र यादव, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शिवचरन सिंह, दिनेश गुप्ता, श्योराज सिंह राणा ,निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, गंगा सरन,विनोद सक्सेना, सुनील भटनागर ,वीर सिंह प्रजापति, राजेंद्र सिंह, नासिर अली, मुजाहिद हुसैन, डॉ इसरार खां, फतेह सिंह, प्रेमचंद मौर्य, नंदराम सिंह संदीप कुमार, शशांक, आफताब आलम, अमानुल्लाह खान, पीयूष शर्मा दिनेश प्रजापति ,चंद्रसेन अग्रवाल, महावीर सिंह चौहान, संजीव कुमार, ओमपाल, केदारनाथ, अरविंद शर्मा, विनोद त्यागी , रवि शंकर शर्मा, मंगलसेन , राजीव शर्मा, धीरेंद्र , बिजेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह ,शोभित भाटी आदि मौजूद रहे।