जिला कटनी – कार्यालय कलेक्टर में तहसील विजयराघवगढ़ अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र अमेहटा नन्ह्वारा में लाईट की समस्या होने के कारण उपार्जन कार्य बाधित होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय कार्यपालन अभियंता (सं.सं) संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.जिला कटनी को निर्देशित किया।
कार्यपालन अभियंता (सं.सं) संभाग ने बताया कि अमेहटा नन्ह्वारा के धान खरीदी केन्द्र में लाईट की समस्या होने की शिकायत की जांच सहायक अभियंता कैमोर उपसंभाग के द्वारा कराई जाने पर पाया गया कि उक्त धान खरीदी केन्द्र में पूर्व में सिंगल फेस मीटर स्थापित था जिसके कारण वोल्टेज संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही थी । उक्त समस्या के निदान हेतु पूर्व से स्थापित सिंगल फेस मीटर के स्थान पर थ्री फेस मीटर स्थापित किया जा रहा है।