शहर स्तरीय महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ बनाने के मिशन-मोड पर काम कर रही केजरीवाल सरकार

News Desk
4 Min Read
arvind kejriwal 759

 

*नजफगढ़ जल्द ही महिलाओं द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यम का हब बनेगा,नजफगढ़ में दिल्ली का पहला शहर स्तरीय महिला स्वयं सहायता समूह महासंघ बनाने के मिशन-मोड पर काम कर रही केजरीवाल सरकार

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मेरा विज़न है की नजफगढ़ महिलाओं द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यम केंद्र का हब बने जिससे की महिला सशक्तिकरण संभव हो सके और दिल्ली के रोजगार बजट का लक्ष्य पूर्ण हो सके- कैलाश गहलोत

*दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों की टीम राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के साथ मिलकर नजफगढ़ को सूक्ष्म उद्यम के हब के रूप में विकसित करने के लिए करेगी काम

*नजफगढ़ जल्द बनेगा महिला सशक्तिकरण का केंद्र – कैलाश गहलोत

नई दिल्ली, 05 अगस्त 2022

दिल्ली के राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने आज नजफगढ़ में 120 से अधिक महिलाओं वाले 12 नवगठित महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की। ये स्वयं सहायता समूह जल्द ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नजफगढ़ का पहला क्षेत्र स्तरीय महासंघ (एएलएफ) बनाने जा रहे हैं। इसके द्वारा महिलाओं को प्रासंगिक प्रशिक्षण प्रदान करके क्रेडिट और बाजार लिंकेज, उपयुक्त स्थान, सामाजिक सुरक्षा और आजीविका उत्पन्न करने मे सहायता प्रदान किया जायेगा। इसका उद्देश्य बुनियादी बचत खाते खोलकर, बचत की आदतों का निर्माण करके, वित्तीय साक्षरता, ऋण, किफायती बीमा और प्रेषण सुविधाओं तक पहुंच की सुविधा के माध्यम से सार्वभौमिक वित्तीय समावेशन प्राप्त करना है। यह दिल्ली सरकार के रोजगार बजट के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 20 लाख नौकरियां पैदा करना है।

इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली के राजस्व मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मेरा विज़न है की नजफगढ़ महिलाओं द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यम केंद्र का हब बने जिससे की महिला सशक्तिकरण संभव हो सके और दिल्ली के रोजगार बजट का लक्ष्य पूर्ण हो सके। इस तरह की ग्रासरूट संस्थाएं समान आर्थिक विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं।”

 

नजफगढ़ में दिल्ली के पहले शहर-स्तरीय महिला महासंघ के गठन के लिए 3 कॉलेजों – कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज, आर्यभट्ट कॉलेज और नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्रों की एक टीम राजस्व मंत्री के साथ काम करेगी । राजस्व मंत्री कार्यालय से प्रोजेक्ट लीड के रूप में मंथन आनंद के नेतृत्व में यह टीम एसएचजी सदस्यों के साथ बड़े पैमाने पर व्यवसाय स्थापित करने के लिए काम करेगी।

इस पर राजस्व मंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि दिल्ली के उद्यमी युवाओं की इस पहल से नजफगढ़ में महिलाओं के नेतृत्व वाले सूक्ष्म उद्यमों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की युवा क्षमता में दृढ़ विश्वास है। मुझे नजफगढ़ में इन 70 छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान करने में खुशी हो रही है। उम्मीद है की इससे छात्रों को भी उद्यमशीलता से जुडी कई बारीकियों को सीखने का मौका मिलेगा जिसका इस्तेमाल वो कॉलेज से पास होने के बाद एक सफल उद्यमी बनने के लिए कर सकेंगे और नौकरी खोजने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बन सकेंगे।”

राजस्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को नजफगढ़ में शहर-स्तरीय महिला महासंघ के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने और स्थायी सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए एसएचजी सदस्यों का समर्थन करने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाने का भी निर्देश दिया।
****

Share This Article
Leave a Comment