देवघर टावर चौक में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा, निशुल्क सेवा शिविर का किया उद्घाटन. शिविर में गर्म पानी नींबू शरबत एवं खो जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलाने का काम क्या जाता है।श्रद्धालु को किसी प्रकार का पैसे की दिक्कत हो, वैसे श्रद्धालुओं को टिकट कटा कर गंतव्य स्थान ताक पहुंचाया जाता है।लगातार यह सेवा 32 साल से राष्ट्रीय जनता दल द्वारा क्या जा रहा है, यह सेवा निशुल्क दिया जा रहा है। श्रावणी मेला मैं सभी कांवरियों को दिया जाता है। देव तुल्य श्रद्धालुओ को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा यह सेवा दिया जाता है। सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुरेश पासवान झारखंड सरकार एवं, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर फनी भूषण यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।