दुर्गाउत्सव समारोह पर देवियों ने किया डांस-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read

जिला कटनी – सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति अंतरवेद गनियारी खाले मोहल्ला कमानिया गेट में, ग्राम के नन्हे-मुन्नी देवियों ने माता रानी के दरबार पर, ड्रांस करके ग्राम वासियों का मन मोहा और, एक से एक कला का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह है कि, मां की आरती में देवियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती की जाती है, आरती के बाद प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जिसमें अनेक देवियां प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर, माता रानी के गानों पर ड्रांस करके, अपने-अपने कला का प्रदर्शन दिखाया जाता है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी माता रानी के दरबार में शामिल होकर, प्रतियोगिता देखने आते हैं. और देवियों का मनोबल बढ़ाते हुए, इनाम दिया जाता है।

 

Share This Article
Leave a Comment