शिव कुमार पटवा जिला पंचायत सिंगरौली हेतु संचार संकर्म/निर्माण कार्य समिति के विधायक प्रतिनिधि हुए नियुक्त-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 28 at 4.50.05 PM

 

 

सिंगरौली/देवसर- कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा शिव कुमार पटवा को जिला पंचायत सिंगरौली में संचार संकर्म/निर्माण कार्य समिति का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।गौरतलब हो कि विधायक के अनुपस्थिति में संचार संकर्म/निर्माण संबंधित कार्यों का प्रतिनिधित्व श्री पटवा करेंगे।वहीं श्री पटवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिस भरोसे और विश्वास के साथ यह दायित्व सौंपा है बखूबी मैं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और ईमानदारी से करूंगा।वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी सहित पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक श्री पटेल का सहर्ष आभार जताया है।बता दें कि श्री पटवा को नवीन दायित्व मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के ज्ञानेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली,बालमुकुंद सिंह परिहार महामंत्री,रमाशंकर शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष,दिलीप धर द्विवेदी महामंत्री,लल्ला प्रसाद बैस महामंत्री, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ,जोखन सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर,मिश्रीलाल गुप्ता महामंत्री,
शिवलेश शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस देवसर,सुखेंद्र साहू,वीरेंद्र पाठक,प्रज्ञान चतुर्वेदी,अमरीश पाठक,शैलेश सोनी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं,इष्ट मित्रों,सगे संबंधियों एवं अन्य स्नेहीजनों ने भी उन्हें सहर्ष बधाई सहित ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Share This Article
Leave a Comment