Encroachment को हटाने के निर्देश दिये थे।
देवास बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, लड़ने से कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाडने, चक्काजाम करने एवं Encroachment हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर ग्राम राजौदा निवासी चन्दू पिता भारत सिंह, उत्तम पिता रूपसिंह, ललित सिंह पिता लाखन सिंह, कमल सिंह पिता उमेश सिंह, विश्वजीत सिंह पिता तंवर सिंह, राजू पिता उमेश सिंह, उमेश सिंह पिता गौरीशंकर, दिनेश सिंह पिता ओंकार सिंह, नन्दु पिता उमेश सिंह तथा देवास निवासी सोनू पिता सौभाग्य सिंह पर एफआरआई दर्ज की गई।
उक्त व्यक्तियों द्वारा अशांति व अराजकता का वातावरण निर्मित कर लोक परिशांति भंग की गई और चक्का जाम करने के कारण आम नागरिकों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पडा। मौके की स्थिति का आंकलन कर पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला जेल की सुरक्षा के लिए जिला जज महोदय द्वारा उक्त Encroachment को हटाने के निर्देश दिये थे। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में जांच उपरान्त Encroachment पाये जाने पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कर बेदखली के आदेश पारित किये थे।
देवास /नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास