– बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप ने इन दिनों जिले में लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं जिनके पास जैसी सहूलियत है ठंड से बचने के उपाय कर रहे हैं पर सड़क पर रिक्शा चलाने वाले और आमतौर पर सड़क पर ही रात गुजारने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन और नगर नगर निगम के द्वारा जलाए जाने वाले अलाव की व्यवस्था से कुछ लाभ होने की उम्मीद रहती है पर नगर निगम के द्वारा इसमें भी खानापूर्ति की जा रही है शाम होते ही नगर निगम की गाड़ी शहर के कुछ चिन्हित जगहों पर लकड़ी गिरा कर अलाव की व्यवस्था तू जरूर करती है पर यह लकड़ी आधे से 1 घंटे में समाप्त हो जाती है जिसके कारण लोगों को कोई ज्यादा राहत नहीं मिल पाती हालांकि कुछ लोग इस बात को लेकर भी खुशी जताते हैं कि कम से कम नगर निगम और प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को भी अगले 2 दिन तक बंद की गई है ठंड के कारण राहगीरों खासकर बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर अपने रात को सड़क पर बिताने वाले लोग आश्रय स्थल की तलाश में भटक रहे हैं और जैसे-तैसे रात गुजार रहे हैं नगर निगम के द्वारा फिलहाल कोई आश्रय गृह भी नहीं चलाया जा रहा है जिससे कि रात में लोग ठंड से बचने के लिए वहां रह सके।
छपरा-बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप से जन जीवन अस्त व्यस्त-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
