बड़वाह-सायबर सेल कार्यवाही 3 लाख 3 हजार रू० के मोबाइल बरामद-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 5

बड़वाह पुलिस को ट्रेस करने में मिली बड़ी सफलता सायबर सेल कार्यवाही 3 लाख 3 हजार रू के मौ,

बड़वाह बलवाड़ा करही सनावद व बेड़िया से गुम हुए 27 मो,

थाना बड़वाह में हुई प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सायबर सेल एसडीओपी कार्यालय बड़वाह आरक्षक संदीप चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई। आरक्षक चौहान के नेतृत्व में गठित टीम में आरक्षक शिवचरण कानड़े आरक्षक निखिल बारचे ने सक्रियता दिखाते हुए सभी आवेदनों शिकायतों को एकत्रित कर बार बार ट्रेसिंग की गई और 27 मोबाइलों को खोज निकाला। खोजे गए मोबाइल की जानकारी संबंधित थानों को दे कर कब्जे में लिया गया। जब्त मोबाइलों की कुल कीमत 3 लाख 3 हजार आंकी गयी। इन मोबाइलो के मालिकों मे नेता जन्ता पुलीस के गुम हुए थे मो, सभी को सूचित कर बड़वाह थाना बुलवाया गया एवं पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय द्वारा मोबाइल सुपुर्द किये गए
अपने उद्बोधन में श्री पांडेय मोबाइल की उपयोगिता और सोशल मीडिया के उपयोग के सम्वन्ध में सभी मार्गदर्शन दिया गया। इस उपलब्धि पर सायबर टीम के सभी आरक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया एस पी महोदय ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

Share This Article
Leave a comment