बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय दीपेंद्र का दे रहा पल पल का अपडेट, पानी के चलते रेस्क्यू में पैदा हो रहा खलल, भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण, बच्चे को ऑक्सीजन पहुचाने की चल रही तैयरी, कैमरे के माध्यम से बच्चे की हलचल पर रहेगी प्रशासन की नजर,
एक बार फिर बोरवेल में मौत को मात देकर सुरक्षित निकली जिंदगी. 8-9 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद छतरपुर जिले में बोरवेल में फंसे दीपेंद्र को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.बच्चा फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में है। दीपेंद्र के रेस्क्यू के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपेंद्र के माता पिता से बात करके बधाई दी और कहा कि, बेटा बहुत हिम्मत वाला है और उस समय आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग भी प्रशासन से संपर्क कर दीपेंद्र पर निगरानी रखें हुए थे, और सबसे पहले न्यूज़ आंचलिक समाचार ने निकाली थी और प्रशासन से भी बात की थी.
बोरवेल में दीपेंद्र के परिवार से मुख्यमंत्री ने बात की-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a comment