आज सतना में मैत्री पार्क के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने नवीन ‘साइकल ट्रैक काॅरिडोर’ का लोकार्पण किया तथा उपस्थित जनों के साथ शहर को स्वच्छ सुंदर व हरा-भरा बनाने में योगदान देने की शपथ ली – सांसद श्री गणेश सिंह
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हमारा सौभाग्य है कि हमारे जिले का चयन स्मार्ट सिटी के लिए हुआ। सतना शहर में धीरे धीरे वह सुविधाएं उपलब्ध हो रही है जो महानगरों में होती हैं। इंदौर की भांति हमें अपने नगर को भी स्वच्छ बनाना है इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।