महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 01 at 3.03.42 PM

 

पुलिस अधीक्षक अगम जैन व उप पुलिस अधीक्षक वर्षा सोलंकी (महिला सुरक्षा शाखा) के निर्देशन में थाना झाबुआ की उर्जा डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक उषा अलावा , महिला थाना प्रभारी सुनीता चौहान व महिला आरक्षक मनीषा तड़वाल द्वारा चेतना अभियान “नारी तुम केवल शक्ति हो” के तहत शासकीय कन्या छात्रावास डीआरपी लाइन व शासकीय कन्या छात्रावास राती तलाई की छात्राओं को मानव दुर्व्यवहार , मानव तस्करी, देह व्यापार, यौन शोषण के संबंध में, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के बारे में व आत्मरक्षा के संबंध में जानकारी दी ।ओर बताया कि आस-पास ऐसी घटना घटित होतो पुलिस को तत्काल सूचित करें ।WhatsApp Image 2022 10 01 at 3.03.43 PM

Share This Article
Leave a Comment