नरवाई की आग ने बुझा दिए एक परिवार के सपने-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 2

3 तारीख को बहन के हाथ पीले होने थे। घर मे शादी ब्याह का माहौल था। हंसी खुशी का दौर चल रहा था कि, दो दिन पहले 1 मई को नरवाई की आग ऐसी बेकाबू हुई कि, इस परिवार का पूरा घर जल गया।
प्रसून द्विवेदी निवासी करही तहसील रामपुर के घर में भीषण आग लग जाने के कारण शादी के समान, अनाज, कपड़े, शादी के गहने, बर्तन, के साथ साथ, पूरा घर जल कर राख हो गया है। ऐसे में पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिवार ने शादी को देखते हुए मदद की गुहार प्रशासन सहित लोगो से भी की है। जिले में सबसे ज्यादा नरवाई के मामले रामपुर बाघेलान क्षेत्र में हुए हैं, लेकिन यहां अभी तक संदेशपरक प्रभावी कार्रवाई नही हो सकी।

Share This Article
Leave a Comment