सदर प्रखंड के नगर थाना अंतर्गत तेलपा के दियारा क्षेत्र में आज डी एस पी मनोज कुमार ने नेतृत्व में शराब माफियो को लेकर में पोलिस प्रशासन की छापेमारी । हजारो लीटर शराब को किया नष्ट । प्रशासन ने दियारा क्षेत्र में लगभग 10 किमी तक जंगल और पानी तक कि छापेमारी ओर पानी के भीतर से शराब को उसी गंगा जी के ढाब में बहा दिया। और कई भठ्ठियों को भी नष्ट कर दिया गया । शराब माफिया भागने में कामयाब रहे।