झाबुआ 28 जुलाई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पीआईयू के सभी कार्यो की कार्यवार समीक्षा की । जिसमें सिविलवर्क, इक्यूपमेंट, फर्नीचर एवं अन्य वर्क की जानकारी के साथ संबंधित सहायक उपयंत्री , उपयंत्री, ठेकेदार से स्टीमेट के आधार पर चर्चा की गई। कलेक्टर मिश्रा ने बैठक के पूर्व निर्देश दिए गए थे कि बैठक में संबंधित भवन के फोटोग्राफ्स, वीडियो एवं उससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे किन्तु कार्यपालन यंत्री पीआईयू ए.एस.भिन्डे के द्वारा बैठक में प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके लिए कलेक्टर के द्वारा अप्रशन्ता व्यक्त की एवं निर्देश दिए कि आगामी बैठक एक सप्ताह के अंतर्गत पूनः रखी जाएगी जिसमें कार्यो के स्पष्ट फोटोग्राफ्स, वीडियो एवं कार्य का सम्पूर्ण विवरण के साथ समीक्षा होगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या, कार्यपालन यंत्री पीआईयू ए.एस.भिन्डे, एसडीओ पीआईयू बी.पी.साल्वे एवं समस्त संबंधित भवन के ठेकेदार उपस्थित थे।