हाथीपांवा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर आज झाबुआ के हाथीपांवा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा, जिले को हरा-भरा बनाकर प्रकृति का श्रृंगार करे। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान एवं पर्यावरण के लिए जागरूकता रेली आयोजित कि गई। जिला प्रशासन झाबुआ ,मीडिया क्लब एवं, पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में, हाथीपांवा पहाडी झाबुआ पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बस स्टैंड पर फव्वारा चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक, अरविंद तिवारी के द्वारा माल्यार्पण कर, हरित कावड यात्रा पौधारोपण से प्रकृति का अभिषेक यात्रा का शुभारंम्भ किया गया। यह यात्रा बस स्टेंड से होते हुए, राजवाड़ा चौक के लिए पैदल निकाली गई। राजवाडा चौक पर पहुचने के पश्चात, यहा से हाथीपांवा पर बाईक रेली निकाली गई। इसके पश्चात हाथीपांवा पहाडी पर लगभग 300 पौधे लगाए गए। हाथीपांवा पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कावड लेकर चले, जिससे आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जाये। राजवाडा चौक पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा, लोगों को तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवं, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ का क्रियान्वयन किया जाना है। देश वासियों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने व देश की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, आप सभी देशवासियों एवं झाबुआ वासियों से अपील करता हूं कि, भारतीय ध्वज के नियमों को ध्यान में रखकर, अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर तिरंगा फहराकर एवं, इस अभियान का हिस्सा बने। जयन्त बैरागी के द्वारा इस आयोजन में हरीड्रेस पहन कर सभी को आकर्षित किया, वही पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,

News Desk
By News Desk
2 Min Read

आज झाबुआ के हाथीपांवा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा, जिले को हरा-भरा बनाकर प्रकृति का श्रृंगार करे। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान एवं पर्यावरण के लिए जागरूकता रेली आयोजित कि गई। जिला प्रशासन झाबुआ ,मीडिया क्लब एवं, पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में, हाथीपांवा पहाडी झाबुआ पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बस स्टैंड पर फव्वारा चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक, अरविंद तिवारी के द्वारा माल्यार्पण कर, हरित कावड यात्रा पौधारोपण से प्रकृति का अभिषेक यात्रा का शुभारंम्भ किया गया। यह यात्रा बस स्टेंड से होते हुए, राजवाड़ा चौक के लिए पैदल निकाली गई। राजवाडा चौक पर पहुचने के पश्चात, यहा से हाथीपांवा पर बाईक रेली निकाली गई। इसके पश्चात हाथीपांवा पहाडी पर लगभग 300 पौधे लगाए गए।
हाथीपांवा पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कावड लेकर चले, जिससे आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जाये।
राजवाडा चौक पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा, लोगों को तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवं, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ का क्रियान्वयन किया जाना है। देश वासियों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने व देश की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, आप सभी देशवासियों एवं झाबुआ वासियों से अपील करता हूं कि, भारतीय ध्वज के नियमों को ध्यान में रखकर, अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर तिरंगा फहराकर एवं, इस अभियान का हिस्सा बने। जयन्त बैरागी के द्वारा इस आयोजन में हरीड्रेस पहन कर सभी को आकर्षित किया, वही पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,

Share This Article
Leave a comment