वीपीआर खड़िया परियोजना में भर्ती प्रक्रिया पूरी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 78

वीपीआर खड़िया परियोजना में भर्ती प्रक्रिया पूरी , कंपनी ने लगाया नो वैकेन्सी का बोर्ड|

आऊटसोर्सिन्ग की पहली कंपनी जिसने स्थानिय लोगों को बड़ी तादाद मे नौकरी दिया|

विस्थापितो एव स्थानीय की पहचान ग्राम प्रधान के माध्यम से हुआ|

शक्तिनगर| एनसीएल खड़िया परियोजना में ओवरबर्डेन का काम कर रही वीपीआर कम्पनी ने भर्ती प्रक्रिया पुरी होते ही नो वैकेन्सी का बोर्ड कंपनी गेट के बाहर लगा दिया है| ईस बावत कम्पनी अधिकारियो से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोल इंडिया व एनसीएल से प्राप्त गाईडलाईन के अनुसार स्थानिय बेरोजगार व विस्थापितो को रोजगार मुहैया कराया गया है| खड़िया परियोजना खदान के विस्थापित व प्रभावित गावो की पहचान करके वहा के ग्राम प्रधान को बेरोजगार जरूरतमंद युवको की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया और कुछ सूची स्थानिय जनप्रतिनिधी व समाजसेवीयो द्वारा प्राप्त हुआ| प्राप्त सूची के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पुरी की गयी और अधिक से अधिक स्थानिय जनता को रोजगार मुहैया कराने का प्रयास वीपीआर प्रबंधन द्वारा किया गया|

Share This Article
Leave a Comment