Saharsa News: गर्मियों में Cottage से दूर रखें आग

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read

गर्मियों में आग की दुर्घटना से बचने के लिए Cottage को मिटटी का लेप करें व बिजली का अनधिकृत उपयोग न करें

सहरसा:-  गर्मियों में आग की दुर्घटना छोटी से छोटी लापरवाही से हो सकती है। आपके सहयोग से इन दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सकती है।

A. झुग्गी-Cottage में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियाँ निम्नवत् है :-

झुग्गी Cottage बनाने में इस्तेमाल सामान जलने वाला न हो। इन्हें बनाने में प्लास्टिक शीट, कपड़ा, तिरपाल आदि का इस्तेमाल न करते हुए लोहे के पोल, सीमेंट या टिन की चादरें (शीट), ईट आदि का इस्तेमाल करें। झुग्गी के बाहर एवं अंदर मिट्टी का लेप करने से आग से बचाव किया जा सकता है। 50-50 झुग्गी Cottage के समूह बनाएं, इन समूह में 3-4 मीटर की दूरी अवश्य रखें।

बिजली का अनधिकृत उपयोग न करें। अधिकृत रूप से बिजली के मीटर से कनैक्शन लें। नंगी तारों का उपयोग न करके प्लग साकेट को इस्तेमाल करें। घर से बाहर जाते समय सभी बिजली के उपकरण बंद कर दें। अनधिकृत सिलेण्डर का प्रयोग रोकें। अधिकृत एल पी जी सिलेंडर खरीदें। इस्तेमाल के बाद रेगुलेटर बंद कर दें।

बीड़ी, सिगरेट आदि का प्रयोग न करें। जलती हुई बीड़ी, सिगरेट, माचिस, इत्यादि इधर-उधर न फेंके। इन्हें लोहे या मिट्टी के बर्तन में बुझाने के बाद डालें। पटाखें आदि न चलायें, यह ज्वलनशील और खतरनाक हैं, जो अग्निकांड का कारण हो सकता है।

Cottage
B- झुग्गी में ज्वलनशील सामान जैसे कूड़ा, प्लास्टिक, लकड़ी के टुकड़े, उपले आदि अलग-अलग सुरक्षित दूरी पर रखें।

मिट्टी के तेल, स्टोव, चूल्हे का इस्तेमाल कम से कम करें। सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि आग लगने की संभावना न हो। खाना बनाने के पश्चात् चूल्हे की आग को पूर्ण रूप से बुझा दें।
सभी लोग मिलकर सुरक्षा टीम बनाएं। पानी की टंकी, मटके आदि का बंदोबस्त करें। सभी बड़ों व बच्चों को जागरूक करें। सुरक्षा टीमों में कुछ लोगों की निगरानी पर रहने के लिए गठित करें।
आग लगने पर तुरंत सभी लोगों की सुरक्षित स्थान पर पहुँचने में मदद करें। आग को रोकने के लिए प्रयास करें। बच्चों, बुजुगों और अपाहिजों पर विशेष ध्यान दें।

अग्निकांड होने पर तुरंत फायर ब्रिगेड बिहार अग्निशमन सेवा को 101 नम्बर सूचित करें। यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है। आग की दुर्घटना देखते ही आग आग शोर मचायें तथा सभी Cottage वालों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दें। बिजली के एच.टी. तारों के नीचे झुग्गी-Cottage न बनाएं। यह खतरनाक हो सकता है। फायर सर्विस की गाड़ी आने के लिए रास्ता रखें। गाड़ी को रास्ता दें और आग तक पहुँचने में मदद करें।

सहरसा से दिपेंद्र कुमार

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े:- Saharsa District Magistrate की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment