Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read

हरियाणा में Lok Sabha elections 2024 के दौरान अवैध हथियारों, नगदी व शराब की तस्करी पर प्रशासन की पेनी नजर

निसिंग :- हरियाणा में Lok Sabha elections 2024 अपने चरम पर हैं, ऐसे में चुनावों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में आने जाने वाले मुख्य मार्गो से लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है और बारीकी से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। करनाल- कैथल स्टेट हाईवे पर गांव बस्तली के पास एफएसटी (FST) टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। वहीं Lok Sabha elections 2024 के बीच गाड़ी चेक करके ही पुलिस गाड़ी में रखे बैनर पोस्टर या वोटरों को लुभाने के लिए शराब, पैसे आदि चीजों की जांच की गई।

Lok Sabha elections 2024
बस्तली के पास एफएसटी टीम गाड़ियों की चैकिंग करते हुए

एक गाड़ी में पचास हजार रुपए मिले। पुलिस ने गहनता से जांच की और उन्होंने बताया कि हम दूसरी गाड़ी लेने के लिए कैथल जा रहे हैं जिसमें हमें पचास हजार रुपए वहां देने हैं। अधिकारियों की माने तो Lok Sabha elections 2024 के दौरान अवैध हथियारों, पचास हजार रुपए से ज्यादा नगदी व शराब की तस्करी पर उनकी पेनी नजर है। गाड़ियों की चेकिंग के साथ-साथ उनकी वीडियो ग्राफी की करवाई जा रही है।

Lok Sabha elections 2024

ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए है। बता दें कि हरियाणा की सभी दस Lok Sabha elections 2024 सीट पर छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को मतदान होना है। जिसमें करनाल से कैथल स्टेट हाईवे पर पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया है और हाइवे पर पुलिस नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही शराब,नगदी कैश व अवैध हथियारों की तस्करी पर नजर रखी जा रही है। नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। वाहनों में नकदी के अलावा शराब आदि तो नहीं सप्लाई हो रही है। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

निसिंग से जोगिंद्र सिंह 

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े- बस्तली में Digvijay Singh Chautala के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

Share This Article
Leave a comment