हरदोई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में सांसद स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने फीता काटकर के किया। डॉ अशोक बाजपेई के साथ में ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी वाजपेई मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सत्यानंद, डॉ वैभव जयसवाल, डॉक्टर मनोज आजाद, विकास खंड अधिकारी, पारुल दीक्षित धीरज गुप्ता ,प्रदीप अवस्थी आदि की मौजूदगी में आंख में दिक्कत वाले छात्रों को चश्मे वितरित किए गए। आंगनवाड़ी आशा बहुएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपेई रुचि ने कुशलतापूर्वक किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।कई विभाग के स्टॉल भी लगाए गए और सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी जा रही है।उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास नही पहुंच पाती हैं इसलिए मेले का आयोजन करके लोगों को स्वास्थ्य से सम्बंधित निशुल्क चेकअप व दवाइयां दी जा रहीं हैं। कुशी बाजपेई कहा कि स्वास्थ्य मेला लगने से क्षेत्र के लोगों इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के विषय में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से सम्बंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
डॉ जितेंद्र अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ने मेले में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। ग्रामीण क्षेत्र से लोग स्वास्थ्य चेकअप कराने के लिए पहुंचे। इस बीच 200 मरीजों का चेकअप करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं।